Tuesday, December 9, 2025

शिरडी टूर पैकेज by IRCTC

शिरडी टूर पैकेज by IRCTC

शिरडी का साईं समाधी मंदिर एक जाना माना तीर्थ है साईं भक्तों के लिए।  यहाँ हर साल लाखों-करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु देश विदेश से साईं दर्शन के लिए आते हैं।  वैसे यहाँ पर कई होटल और धर्मशालाएं हैं, परन्तु साईं संस्थान द्वारा संचालित साईं आश्रम, द्वारावती और साईं निवासस्थान साईं भक्तों की पहली पसंद रही है। 

irctc shirdi tour packages

IRCTC ट्रेन और flights के द्वारा विभिन्न तरह के "शिरडी टूर पैकेज" प्रदान करता है, जिसमें शिरडी में साईं दर्शन और किसी किसी package में नासिक, त्र्यंबकेश्वर  ज्योतिर्लिंग के विकल्प भी शामिल होते हैं।  इन टूर पैकेजेस में आने जाने का टिकट, रहने के लिए होटल की व्यवस्था, खाना पीना और बीमा इत्यादि का समावेश हैं, जिसकी कीमत origin of departure (बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, etc) और ट्रेन के वर्ग (sleeper, 3AC, 2AC) के आधार पर लगभग ₹३००० - ₹८००० से शुरू होते हैं। IRCTC के offocial website पर इनके बारे में संपूर्ण जांनकारी ली जा सकती है और बुकिंग भी किया जा सकता है। यहाँ नीचे ऐसे ही 10 IRCTC शिरडी टूर पैकेजेस का विवरण दिया गया है।  

SNPackage NamePrice per personDurationOrigin/ DepartureRunning DaysFacilities included
1CHENNAI-SHIRDI PACKAGEStarting from
₹ 3440
3 Nights / 4 DaysChennai / Jolarpettai / KatpadiEvery Wednesday- Train Tickets
- Cab
- Accomodation
- Insurance
2BLESSING OF SAI DHAM EX LUCKNOWStarting from
₹ 14145
4 Nights / 5 DaysLucknow / Kanpur CentralEvery Thursday- Train Tickets
- Cab
- Accomodation
- Meal
- Insurance
3SAI SHIVAMStarting from
₹ 6110
3 Nights / 4 DaysBasar / Hyderabad / Kamareddi / Nizamabad / SecunderabadEvery Friday- Train Tickets
- Cab
- Accomodation
- Meal
- Insurance
4 SHIRDI RAIL TOUR PACKAGE EX BENGALURUStarting from
₹ 5320
3 Nights / 4 DaysBangaloreEvery Wednesday to Saturday- Train Tickets
- Cab
- Accomodation
- Meal
- Insurance
5SHIRDI WITH SHANI SHINGNAPUR EX MUMBAIStarting from
₹ 7199
1 Night / 2 DaysMumbaiThursday, Friday & Saturday- Train Tickets
- Cab
- Accomodation
- Meal
- Insurance
6SHIRDI WITH AURANGABAD EX MUMBAIStarting from
₹ 7499
1 Night / 2 DaysMumbaiThursday, Friday & Saturday- Train Tickets
- Cab
- Accomodation
- Meal
- Insurance
7SAI SANNIDHI EX HYDERABADStarting from
₹ 6940
2 Nights / 3 DaysBasar / Hyderabad / Kamareddi / Nizamabad / SecunderabadEvery Wednesday- Train Tickets
- Cab
8SHIRDI-SHANISHINGANPUR - GRISHNESHWAR-AJANTA - ELLORA EX AURANGABADStarting from
₹ 9490
2 Nights / 3 DaysAurangabadEvery Tuesday, Thursday & Friday- Cab
- Accomodation
- Meal
- Insurance
9PILGRIMAGE TO SHIRDI AND NASHIKStarting from
₹ 18820
2 Nights / 3 DaysDelhiBy flight- Air ticket
- Bus
- Accomodation
- Meal
- Guide/Escort
1003 JYOTIRLINGA WITH SHIRDI PACKAGEStarting from
₹ 46500
5 Nights / 6 DaysLucknowBy flight- Air ticket
- Bus
- Accomodation
- Meal
- Insurance

ऊपर दिए गए शिरडी टूर पैकेजेस का बारे में अधिक जानकारी के लिए IRCTC के official  website पर चेक करें। 

अपना पैकेज  चुनते समय ध्यान देने योग्य बातें 

  • यदि आप कम से कम बजट और समय में शिरडी और उसके आसपास के तीर्थ (जैसे कि शनि शिंगणापुर, नासिक, त्र्यंबकेश्वर) देखना चाहते हैं तो फिर 4–5 दिन का बजट पैकेज आप चुन सकते हैं। 
  • टूर पैकेज में किन किन सुविधाओं का समावेश है, यह जान लेना जरूरी है और इनके बारे में संपूर्ण जानकारी के बाद ही अपने टूर पैकेज का चुनाव करें। यात्रा से पहले IRCTC की वेबसाइट पर पैकेज विवरण, तारीख, सीट उपलब्धता, शामिल सुविधाओं आदि की पुष्टि करें।
  • आप जहां से train या flight पर बैठने वाले हैं अर्थात जहां से बोर्डिंग करने वाले हैं , उस स्थान को ध्यान में रखते हुए शिरडी टूर पैकेज का चिनाव करें। 
  • यदि आप आरामदायक और सुविधाजनक शिरडी यात्रा चाहते हैं तो फिर Comfort श्रेणी वाले पैकेज चुनें।
  • पैकेज में दर्शन पास की सुविधा है या नहीं, यह भी देखना अच्छा रहेगा क्योंकि त्यौहार इत्यादि के दौरान शिरडी साईं मंदिर में गजब की भीड़ होती है जिससे दर्शन में काफी समय बीत जाता है।

यदि आप शिरडी में साईं दर्शन के लिए पधारे हैं तो साईं प्रसादालय में एक बार अवश्य प्रसाद ग्रहण करें, जो कि साईं मंदिर से कुछ ही दूरी पर स्थित है। यदि आप स्वयं ही अपनी यात्रा का प्लान तैयार कर रहे हैं और रहने के लिए अपने बजट अनुकूल कोई व्यवस्था चाहते हैं तो आप विभिन्न साईं भक्तनिवास में से जिसमे भी आपको रूम मिले उसे जरूर बुक करें।  यह काफी सस्ता भी है और अच्छा भी।  

आशा करते हैं आपको जल्दी ही साईं दर्शन हेतु शिरडी आने का मौका मिले और आपकी यात्रा मंगलकारी और सुखमय हो। 

0 Comments: