शिरडी टूर पैकेज by IRCTC
शिरडी का साईं समाधी मंदिर एक जाना माना तीर्थ है साईं भक्तों के लिए। यहाँ हर साल लाखों-करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु देश विदेश से साईं दर्शन के लिए आते हैं। वैसे यहाँ पर कई होटल और धर्मशालाएं हैं, परन्तु साईं संस्थान द्वारा संचालित साईं आश्रम, द्वारावती और साईं निवासस्थान साईं भक्तों की पहली पसंद रही है।
IRCTC ट्रेन और flights के द्वारा विभिन्न तरह के "शिरडी टूर पैकेज" प्रदान करता है, जिसमें शिरडी में साईं दर्शन और किसी किसी package में नासिक, त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग के विकल्प भी शामिल होते हैं। इन टूर पैकेजेस में आने जाने का टिकट, रहने के लिए होटल की व्यवस्था, खाना पीना और बीमा इत्यादि का समावेश हैं, जिसकी कीमत origin of departure (बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, etc) और ट्रेन के वर्ग (sleeper, 3AC, 2AC) के आधार पर लगभग ₹३००० - ₹८००० से शुरू होते हैं। IRCTC के offocial website पर इनके बारे में संपूर्ण जांनकारी ली जा सकती है और बुकिंग भी किया जा सकता है। यहाँ नीचे ऐसे ही 10 IRCTC शिरडी टूर पैकेजेस का विवरण दिया गया है।
ऊपर दिए गए शिरडी टूर पैकेजेस का बारे में अधिक जानकारी के लिए IRCTC के official website पर चेक करें।
अपना पैकेज चुनते समय ध्यान देने योग्य बातें
- यदि आप कम से कम बजट और समय में शिरडी और उसके आसपास के तीर्थ (जैसे कि शनि शिंगणापुर, नासिक, त्र्यंबकेश्वर) देखना चाहते हैं तो फिर 4–5 दिन का बजट पैकेज आप चुन सकते हैं।
- टूर पैकेज में किन किन सुविधाओं का समावेश है, यह जान लेना जरूरी है और इनके बारे में संपूर्ण जानकारी के बाद ही अपने टूर पैकेज का चुनाव करें। यात्रा से पहले IRCTC की वेबसाइट पर पैकेज विवरण, तारीख, सीट उपलब्धता, शामिल सुविधाओं आदि की पुष्टि करें।
- आप जहां से train या flight पर बैठने वाले हैं अर्थात जहां से बोर्डिंग करने वाले हैं , उस स्थान को ध्यान में रखते हुए शिरडी टूर पैकेज का चिनाव करें।
- यदि आप आरामदायक और सुविधाजनक शिरडी यात्रा चाहते हैं तो फिर Comfort श्रेणी वाले पैकेज चुनें।
- पैकेज में दर्शन पास की सुविधा है या नहीं, यह भी देखना अच्छा रहेगा क्योंकि त्यौहार इत्यादि के दौरान शिरडी साईं मंदिर में गजब की भीड़ होती है जिससे दर्शन में काफी समय बीत जाता है।
यदि आप शिरडी में साईं दर्शन के लिए पधारे हैं तो साईं प्रसादालय में एक बार अवश्य प्रसाद ग्रहण करें, जो कि साईं मंदिर से कुछ ही दूरी पर स्थित है। यदि आप स्वयं ही अपनी यात्रा का प्लान तैयार कर रहे हैं और रहने के लिए अपने बजट अनुकूल कोई व्यवस्था चाहते हैं तो आप विभिन्न साईं भक्तनिवास में से जिसमे भी आपको रूम मिले उसे जरूर बुक करें। यह काफी सस्ता भी है और अच्छा भी।
आशा करते हैं आपको जल्दी ही साईं दर्शन हेतु शिरडी आने का मौका मिले और आपकी यात्रा मंगलकारी और सुखमय हो।

0 Comments: