Friday, November 28, 2025

साईं बाबा बोलो song lyrics and mp3 - शिरडी के साईं बाबा movie

सन १९७७ में प्रसारित फिल्म "शिरडी के साईं बाबा" का यह गाना "साईं बाबा बोलो, साईं बाबा बोलो" साईं भक्तों में काफी लोकप्रिय है। इस गाने के लिरिक्स mp3 के साथ नीचे दिए गए हैं। फिल्म में जब साईं बाबा अपना शरीर ७२ घंटों के लिए छोड़ के जाते हैं और समय बीतने के साथ साथ, उनके वापस ना लौटने पर साईं भक्तों में बेचैनी बढ़ जाती है, तब यह गाने का फिल्मांकन किया गया है। इसमें साईं को ह्रदय की गहराइयों से पुकारा जा रहा है कि साईं बाबा वापस लौट आओ। 

sai baba bolo song lyrics hindi


Play 👇 शिरडी के साईं बाबा movie song - "साईं बाबा बोलो, साईं बाबा बोलो" here.


साईं बाबा बोलो, साईं बाबा बोलो,

साईं बाबा बोलो, साईं बाबा बोलो।  

साईं बाबा बोलो, साईं बाबा बोलो,

साईं बाबा बोलो, साईं बाबा बोलो। 


डगमग जग ये, डोल रहा है, 

डगमग जग ये, डोल रहा है, आसन से मत डोलो।  


साईं बाबा बोलो, साईं बाबा बोलो, 

साईं बाबा बोलो, साईं बाबा बोलो। 


आँखें सूखी, मन रोता है, 

बाबा हमारा क्यों सोता है?

खोल के आँखें, देख ले बाबा, 

खोल के आँखें, देख ले बाबा

तेरे बिना यहाँ क्या होता है, 

तेरे बिना यहाँ क्या होता है। 

लौट के आ जा साईं हमारे,

लौट के आ जा साईं हमारे, अपनी आँखें खोलो। 


राम साईं बोलो, श्याम साईं बोलो, 

साईं राम बोलो, साईं श्याम बोलो।  


साईं बाबा बोलो, साईं बाबा बोलो,

साईं बाबा बोलो, साईं बाबा बोलो।  

साईं बाबा बोलो, साईं बाबा बोलो। 


तू तो रहमत, खुदा की साईं, 

तू तो मोहब्बत, खुदा की साईं। 

तू तो कुदरत, खुदा की साईं,

तू तो कुदरत, खुदा की साईं।  

तू तो सूरत, खुदा की साईं, 

तू तो सूरत, खुदा की साईं।  

तुम बिन जीवन, जहर है साईं, 

तुम बिन जीवन, जहर है साईं, आवे जम-जम ढोलो। 


अल्लाह साईं बोलो, मौला साईं बोलो,

अल्लाह साईं बोलो, मौला साईं बोलो।  


साईं बाबा बोलो, साईं बाबा बोलो

साईं बाबा बोलो, साईं बाबा बोलो

साईं बाबा बोलो, साईं बाबा बोलो

साईं बाबा बोलो, साईं बाबा बोलो


अव्वल अल्लाह नूर उपाया,  

कुदरत के सब बन्दे, कुदरत के सब बन्दे।  

अव्वल अल्लाह नूर उपाया,  

कुदरत के सब बन्दे, कुदरत के सब बन्दे। 

किरपा कर दे,

किरपा कर दे नानक रुपी, 

सब हो वंगे चंगे, सब हो वंगे चंगे।  

किरपा कर दे नानक रुपी, 

सब हो वंगे चंगे, सब हो वंगे चंगे।

सब हो वंगे चंगे, सब हो वंगे चंगे।


सब ग्रंथों का अर्थ तुम ही हो,

सब ग्रंथों का अर्थ तुम ही हो, प्रेम की वाणी बोलो।  


नानक साईं बोलो, गोविंद साईं बोलो,

नानक साईं बोलो, गोविंद साईं बोलो।  


साईं राम साईं श्याम, साईं श्याम साईं राम। 

साईं राम साईं श्याम, साईं श्याम साईं राम। 


सुब्रमण्यम सुब्रमण्यम सन्मुखनाथा सुब्रमण्यम,

सुब्रमण्यम सुब्रमण्यम सन्मुखनाथा सुब्रमण्यम। 


अल्लाह साईं मौला साईं, मौला साईं अल्लाह साईं।  

अल्लाह साईं मौला साईं, मौला साईं अल्लाह साईं।  


शिव शिव साईं भोला साईं, भोला साईं शिव शिव साईं।  

शिव शिव साईं भोला साईं, भोला साईं शिव शिव साईं।  


साईं बोलो रे बाबा बोलो रे।  

साईं बोलो रे बाबा बोलो रे।


साईं राम साईं श्याम, साईं श्याम साईं राम।  

साईं राम साईं श्याम, साईं श्याम साईं राम।  


साईं राम साईं श्याम, साईं श्याम साईं राम।  

साईं राम साईं श्याम, साईं श्याम साईं राम।  

0 Comments: