Sunday, March 12, 2023

साईं दिगंबर साईं पयम्बर lyrics with mp3 - मेरे साईं सीरियल song

साईं दिगंबर साईं पयम्बर lyrics with mp3 - मेरे साईं सीरियल song

sai digambar lyrics



Play 👇 Mere Sai serial song - "साईं दिगंबर साईं पयम्बर" here.

साईं दिगंबर साईं पयम्बर, साईं तीर्थ महान,

मानव देह में ईश स्वयं हैं, साईनाथ भगवान। 


जब जब छाये अज्ञान घटाए, तब तब साईं आए। 

साईं राम कभी, साईं श्याम अब साईंनाथ कहलाये। 


बिगड़ी सवारे विघ्न निवारे, बिगड़ी सवारे विघ्न निवारे,

साईं करे कल्याण। 

साईं दिगंबर साईं पयम्बर, साईं तीर्थ महान। 


प्रभु मेरे साईं करुणा सागर जिसका ना कोई छोर,

धर्म-धर्म को प्रीत से बांधे साईं है वही डोर। 

सबका मालिक एक अलौकिक, सबका मालिक एक अलौकिक,

साईं कहे विधान। 


साईं धरा और साईं गगन है, आत्मज्ञान में साईं मगन है। 

दर से कोई जाये ना खाली, मेरे साईं का वचन है। 


नाम चिरंतन नित्य निरंजन, नाम चिरंतन नित्य निरंजन, 

साईं हरे अज्ञान। 

साईं दिगंबर साईं पयम्बर, साईं तीर्थ महान। 

मानव देह में ईश स्वयं हैं, साईनाथ भगवान। 


साईं मेरे साईं साईं, साईं मेरे साईं साईं। 

साईं मेरे साईं साईं, साईं मेरे साईं साईं। 


यह भी सुनें - मेरे साईं सीरियल Title song with lyrics and mp3.

Thursday, September 2, 2021

मेरे साईं सीरियल new song lyrics mp3 - करम कर मेरे हाल पे तू करीम

मेरे साईं new song lyrics mp3 - करम कर मेरे हाल पे तू करीम

साईं बाबा पर आधारित और Sony TV पर प्रसारित होने वाले हिंदी सीरियल "मेरे साईं - श्रद्धा और सबुरी" के सभी गीतों को काफी पसंद किया जाता है और इस लिस्ट में अब एक और गाना "करम कर मेरे हाल पे तू करीम" सम्मिलित हो गया है। इस गाने के lyrics और mp3 नीचे दिए गए हैं। यह काफी छोटा है पर बहुत सुन्दर है।

Also listen मेरे साईं सीरियल title song.

mere sai new song lyrics


मेरे साईं सीरियल song - करम कर मेरे हाल पे तू करीम Lyrics and mp3


Play 👇 Mere Sai new song here - "करम कर मेरे हाल पे तू करीम"


करम कर मेरे हाल पे तू करीम, करम कर मेरे हाल पे तू करीम,

इक तू ही राम है और है रहीम, इक तू ही राम है और है रहीम,

करम कर मेरे हाल पे तू करीम।


दोनों जहाँ का है तू ही भगवान,

तुझसे ही रोशन है जमीं आसमान,

दोनों जहाँ का है तू ही भगवान,

तुझसे ही रोशन है जमीं आसमान।


तुझसे निकल के सब तुझमे मिलता है,

मर्जी से तेरी ये संसार चलता है।


तू ही अनंत है, तू ही असीम।

इक तू ही राम है और है रहीम,

इक तू ही राम है और है रहीम।


ॐ साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ,

ॐ साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ।


Friday, June 18, 2021

चरण तुम्हारे काशी मेरी - मेरे साईं सीरियल song lyrics and mp3

मेरे साईं सीरियल song - चरण तुम्हारे काशी मेरी लिरिक्स

सोनी टीवी पर प्रसारित मेरे साईं सीरियल के सभी गीत दर्शकों में काफी लोकप्रिय हैं। मेरे साईं के Title song, ॐ साईं ॐ, हरे कृष्णा हरे राम, रहम नज़र साईं, जनम जनम से भटक रही हूँ इत्यादि गीतों के lyrics mp3 के साथ पहले ही पोस्ट किये जा चुके हैं। "चरण तुम्हारे काशी मेरी" song के lyrics mp3 के साथ नीचे दिए गए हैं.

mere sai serial song lyrics




Play 👇 Mere Sai song "चरण तुम्हारे काशी मेरी" here.

चरण तुम्हारे काशी मेरी शरण तुम्हारी बाबा,

जनम मरण के पार करा दो मेरे साईं बाबा, मेरे साईं बाबा।


नित्य निरंजन साईं राम,

भव दुःख भंजन साईं राम,

भूंज जिरंदन साईं राम,

व्यापे कण कण साईं राम।


ॐ साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ।

Mere Sai Serial Title song lyrics 


माया की ये रात घनी, अँधियारा चहुँ ओर,

तुम बिन कोई राह दिखे ना, मिले ना कोई छोर।

आज खड़ा हूँ दर पे तुम्हारे थाम ले मेरी बांह,

बाबा तुम ही सूरज मेरे मंगल कर दो भोर।


अंतर्मन में भर दे उजाला ऐसी तुम्हारी आभा,

अब निद्रा से मुझको जगा दो मेरे साईं बाबा, मेरे साईं बाबा।


हैं अतिपावन साईं राम, 

सुनता जाऊं मैं साईं नाम, 

गाओ निशदिन साईं राम, 

बोलो हर क्षण साईं राम।


ॐ साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ।


तन मन हर कण पे है तुम्हारा साईं मेरे अधिकार,

गिनने जाऊं गिन ना पाऊं इतने हैं उपकार

परे समझ के रूप तुम्हारा जाति धर्म के पार

परम पिता चराचर के हो तीनो के आधार

सारा जगत परिवार तुम्हारा तीनो लोक उसपार

छाँव में अपनी मुझे पनाह दो मेरे साईं बाबा, मेरे साईं बाबा।


गुरुवर मेरे सदा रहे बन तेरे भाव में डूबा,

तरस रहा हूँ दरस दिखा दो मेरे साईं बाबा, मेरे साईं बाबा।


ॐ साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ।

Thursday, January 14, 2021

कृपा है अपरंपार song lyrics and mp3 - मेरे साईं serial

कृपा है अपरंपार song lyrics and mp3 - मेरे साईं serial

मेरे साईं serial में जब साईं रामदास को बचाने के लिए उन पर आए सभी संकट अपने ऊपर लेकर गंभीर अवस्था में बीमार पड़े होते हैं तभी शिर्डीवासी साईं को उठाने के लिए ये गीत गाते हैं और उन्हें जगाने का प्रयत्न करते हैं। कृपा है अपरम्पार गीत के लिरिक्स और mp3 नीचे दिए गए हैं।


kripa hai aparampar lyrics mere sai



Play 👇 Mere Sai serial song "कृपा है अपरंपार" here.


दर्द मेरे खुद सारे लेकर तुमने कराया पार,

दर्द मेरे खुद सारे लेकर तुमने कराया पार,

अनगिन हैं उपकार साईंवर,

अनगिन हैं उपकार साईंवर,

कृपा है अपरंपार, कृपा है अपरंपार।


दर्द हमारे सारे लेकर तुमने कराया पार,

दर्द हमारे सारे लेकर तुमने कराया पार,

अनगिन हैं उपकार साईंवर, कृपा है अपरंपार, कृपा है अपरंपार।


हो

बिन कहे सुनते हो जो हर अभिलाषा जीवन की,

जान लो तुम हे मेरे साईं ये पीड़ा मेरे मन की।

ऋण ये तुम्हरा कैसे चुकाऊं दुविधा हर तुम कर दो,

तुम्हरे चरण विश्राम मैं पाऊं बस इतना ही वर दो।


इतनी अर्ज सुनो मेरे साईं बिनती सौ सौ बार,

इतनी अर्ज सुनो मेरे साईं बिनती सौ सौ बार,

अनगिन हैं उपकार साईंवर, कृपा है अपरंपार, कृपा है अपरंपार।


कृपा है अपरंपार।


हम बच्चों के नाथ हो जो तुम हाथ ना छोड़ो साईं,

तुम्हरी सांस से बंधी हमारी आस ना तोड़ो साईं।

मन की सुनो पुकार हमारे लौट के वापस आओ,

नैन ये खोलो कुछ तो बोलो साईं ज़रा मुस्काओ।


साईं लौट आए lyrics and mp3 - मेरे साईं सीरियल song


इतनी अर्ज सुनो मेरे साईं बिनती सौ सौ बार,

बिनती सौ सौ बार, बिनती सौ सौ बार।

कृपा है अपरंपार साईं कृपा है अपरंपार।

कृपा है अपरंपार साईं कृपा है अपरंपार।

कृपा है अपरंपार साईं कृपा है अपरंपार।

कृपा अपरंपार।


साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ साईं।

ॐ साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ।

Monday, January 4, 2021

राम स्तुति song lyrics from मेरे साई सीरियल in हिंदी

राम स्तुति "श्री राम राम जय राम राम" lyrics from मेरे साई सीरियल in हिंदी

मेरे साईं serial में राम स्तुति का गायन होता है जिसके शीर्षक हैं "श्री राम राम जय राम राम", इस गीत के लिरिक्स नीचे हिंदी में प्रस्तुत किये गए हैं। साथ ही साथ mp3 song भी सुन सकते हैं और download कर सकते हैं।

ram ram jai ram ram lyrics mere sai





Play 👇 Mere Sai serial song राम स्तुति "श्री राम राम जय राम राम" here.


श्री राम राम जय राम राम lyrics

श्री राम राम जय राम राम, श्री राम राम जय राम राम,
श्री राम राम जय राम राम, श्री राम राम जय राम राम।

जामवंत के वचन सुहाए, सुनी हनुमंत ह्रदय अति भाए।

तब लगी मोहे तनु भाई, सही दुःख कंद मूल फल खाई।

जब लगी आऊं सीतहि देखि, होइहि काज मोहि हर्ष विशेषी।

जह कही नाइ सबनि कही माथा, चलहि हरषि नाउ धर रघुनाथा।

सिंधु तीर एक भूधर सुन्दर, कौतुक कूद चढ़े ता ऊपर।

बार बार रघुवीर संभारी, तरे केउ पवन तनय बलभारी।

जेहि गिरी चरण देऊ हनुमंता, चलेउ सुगा पाताल तुरंता।




दिनी अमोघ रघुपति के बाना, एही भांति चले हनुमाना।

जल निधि रघुपति दूत बिचारी, ते इ मैनाक होहिं श्रम हारी।

जात पवनसुत देव न देखा, जाने कहु बल बुद्धि विशेषा।

सुरसा नाम यहीं तै माता, पठिन आइ कही तै बाता।

आज सुरन मोहि दीन आहारा, सुनत वचन कह पवन कुमारा।

राम काज करू फिर मैं आवौ, सीता कहि सुधि प्रभु सुनावौ।


राम राम जय राम राम जय राम राम जय राम राम।
राम राम जय राम राम जय राम राम जय राम राम।
राम राम जय राम राम जय राम राम जय राम राम।
राम राम जय राम राम जय राम राम जय राम राम।

Thursday, December 31, 2020

राम नवमी song lyrics, mp3 मेरे साईं सीरियल-आज हरे से मिला है रंग केसरिया

राम नवमी song lyrics and mp3 from मेरे साईं सीरियल-आज हरे से मिला है रंग केसरिया

आज हरे से मिला है रंग केसरिया - ये गीत मेरे साईं सीरियल में राम नवमी और उर्स ये दोनों त्यौहार जब एक साथ मनाये जाते हैं तब फिल्माया गया है। इसके लिरिक्स और mp3 song दोनों ही नीचे दिए गए हैं।

ram navami song lyrics mp3 mere sai


Ram Navami song lyrics - आज हरे से मिला है रंग केसरिया


Play 👇 Mere Sai serial song "आज हरे से मिला है रंग केसरिया" here.

गूंजे राम नाम सारी नगरिया रे, गूंजे राम नाम शिर्डी नगरिया,

गूंजे राम नाम सारी नगरिया रे, गूंजे राम नाम शिर्डी नगरिया-2

आज हरे से मिला है रंग केसरिया, रंग केसरिया, रंग केसरिया।

आज हरे से मिला है रंग केसरिया, रंग केसरिया, रंग केसरिया।


मेरे साईं का नेक नज़रिया, देखो साईं का नेक नज़रिया,

आज हरे से मिला है रंग, हरे से मिला है रंग केसरिया, रंग केसरिया।


साईं बाबा quotes in हिंदी from Mere Sai Serial (dialogues)


जन्मोत्सव है राम प्रभु का दिन ये पावन मंगल है,

आज यहाँ है उर्स अली का आज बड़ा ये संकल है।

नाचे गगन में दिव्य ध्वजाएं, नाचे गगन में दिव्य ध्वजाएं,

चन्दन का ये थाल सजाएँ, चन्दन का ये थाल सजाएँ।

मिल के चढ़ाये चदरिया रे, चलो मिल के चढ़ाये चदरिया,

आज हरे से मिला है रंग केसरिया, हरे से मिला है रंग केसरिया।


होता है वो एक ही मालिक अर्ज़ करो या अज़ान,

राह नेक हो मन में एक हो, गीता पढ़ो या कुरान।

सच्चे मन से चलता जाए, एक ही धाम पे है पहुचाये,

ले ले चाहे कोई भी डगरिया रे, ले ले चाहे कोई भी डगरिया,

आज हरे से मिला है रंग केसरिया, आज हरे से मिला है रंग केसरिया।


साईं बाबा Status हिंदी for Whatsapp


बन्धु भाव की सीख अलौकिक साईं ने दिखलाई,

आप सदारी के चन्दन से महके मस्जिदमाई, हो महके मस्जिदमाई, महके मस्जिदमाई।

मानवता की ज्योत जलाये, मेलजोल का उर्स मनाये,

लीला रचते हैं साईं सावरिया रे, लीला रचते हैं साईं सावरिया,

आज हरे से मिला है रंग केसरिया, रंग केसरिया, रंग केसरिया, रंग केसरिया।


एक दूजे में एक को देखो नमन करो या सलाम,

भेद नहीं है कोई ज़रा भी मौला करो या राम,

आत्मराम से जो है मिलाये, नूर अली का भी दिखलाये,

हटे भेदों की सारी बजरिया रे, हटे भेदों की सारी बजरिया,

आज हरे से मिला है रंग केसरिया, रंग केसरिया, आज हरे से मिला है रंग केसरिया।


ॐ साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ।

Thursday, December 24, 2020

प्रभुजी करो सहाय lyrics and mp3 - मेरे साईं serial song

प्रभुजी करो सहाय lyrics and mp3 - मेरे साईं serial song

"प्रभुजी करो सहाय" ये गाना मेरे साईं सीरियल में दास गणु द्वारा गाया हुआ है। इस गीत के लिरिक्स नीचे दिए गए हैं और साथ ही साथ आप mp3 song सुनने का आनंद भी उठा सकते हैं।

prabhuji kare sahay lyrics and mp3 mere sai



अंतर्मन की आह सुनो रे प्रभुजी करो सहाय,

राह ना कोई सिवा तुम्हारे दया करो रघुराय,

प्रभुजी करो सहाय, प्रभुजी करो सहाय।


टूट गया हर सपन सलोना,

टूट गया हर सपन सलोना टूटा हर आधार,

हार के तेरे दर पर आए रघुवर कर दो पार।

कैसी है ये कठिन परीक्षा, कैसी है ये कठिन परीक्षा,

कैसा है ये न्याय, कैसा है ये न्याय,

प्रभुजी करो सहाय, प्रभुजी करो सहाय।


दर दर भटकूं और पुकारूँ दाता नाम तुम्हारा,

मेरे हर मन विपदा के क्षण दे दो आज सहारा।

हमको राघव सूझे कुछ ना,

हमको राघव सूझे कुछ ना, तेरे नाम सिवाय, तेरे नाम सिवाय,

प्रभुजी करो सहाय, प्रभुजी करो सहाय।


घाव घने सहके ही पत्थर ईश्वर है कहलाये,

घोर अगन में सोना तपके निखरे घना सुहाय।

दुःख की आंधी में मुस्का के जो तू हरि गुण गाए,

प्रभुजी करो सहाय, प्रभुजी करो सहाय।


धर के ह्रदय में रूप हरि का करते जा हर काम,

सच्चे मन से जो भी पुकारे सुनते हैं प्रभु राम।

हरि के नाम की महिमा ऐसी पत्थर भी तर जाए,

प्रभुजी करे सहाय, प्रभुजी करे सहाय।


ॐ साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ


Play 👇 Mere Sai serial song "प्रभुजी करो सहाय" here.


Saturday, December 19, 2020

है भोला भंडारी मेरा शिरडी वाला साईं lyrics - मेरे साईं सीरियल song

है भोला भंडारी मेरा शिरडी वाला साईं lyrics - मेरे साईं सीरियल song

मेरे साईं सीरियल में जब साईं बाबा खिचड़ी बनाते वक़्त अपने हाथ को गरमा गरम खिचड़ी की हांडी में डालकर चलाते हैं तभी सभी शिर्डीवासी द्वारकामाई में इकठ्ठा हो जाते हैं और साईं की इस लीला को देख कर बहोत ही आश्चर्यचकित और खुश होते हैं। "है भोला भंडारी मेरा शिरडी वाला साईं" ये गीत उसी वक़्त फिल्माया गया है। Lyrics  और mp3 song नीचे दिए गए हैं।

hai bhola bhandari lyrics mere sai serial song


कण कण राधे जन जन बांधे लीला है दिखलायी,

कण कण राधे जन जन बांधे लीला है दिखलायी,

है भोला भंडारी मेरा शिरडी वाला साईं, है भोला भंडारी मेरा शिरडी वाला साईं।


कैसी अलौकिक हांडी मेरे साईं ने है रचाई,

कैसी अलौकिक हांडी मेरे साईं ने है रचाई,

है भोला भंडारी मेरा शिरडी वाला साईं, है भोला भंडारी मेरा शिरडी वाला साईं।

है भोला भंडारी मेरा शिरडी वाला साईं।


मेरे साईं सीरियल Title song लिरिक्स in हिंदी with mp3.


तपते हुए हांडी में चावल श्रद्धा के हैं डाले,

खुद अपने हांथों से मिलाये साईं सबुरी वाले, 

साईं सबुरी वाले।


तपिश नहीं तपाये जिनको अगन नहीं जलाये,

पांच तत्त्व जो दास हैं इनके अग्नि क्या कर पाए,

इन हांथों से रस जो रसा है रूचि अमृत की बाई,

है भोला भंडारी मेरा शिरडी वाला साईं, है भोला भंडारी मेरा शिरडी वाला साईं।

है भोला भंडारी मेरा शिरडी वाला साईं।


क्या शिरडी क्या द्वारकामाई सारे जगत को पाले,

बन्दे वहां कई हो कैसे जहा हो शिरडी वाले।

मुट्ठी भर दानों से जिसने गांव के गांव खिलाये,

उसको क्या है कठिन कि जो सारा संसार चलाये।


मुट्ठी भर दानों से जिसने गांव के गांव खिलाये,

उसको क्या है कठिन कि जो सारा संसार चलाये।-२


एक भी थाली जाये न खाली रीति ये कैसी निभाई,

एक भी थाली जाये न खाली रीति ये कैसी निभाई,

है भोला भंडारी मेरा शिरडी वाला साईं, है भोला भंडारी मेरा शिरडी वाला साईं।

है भोला भंडारी मेरा शिरडी वाला साईं।


कलजुग में जो यज्ञ बड़ा ये दानयज्ञ है जान,

अन्नब्रम्ह का दान है बन्दे दाता का सम्मान,

प्यासे की जो प्यास बुझाये भूखे को जो खिलाये,

पेट मेरा भर जाए यहाँ वो मेरा आशीष पाए।


मेरी ममता मेरा भरोसा तेरी थाली में है परोसा,

मेरी हांडी का ये अनोखा जान ले बन्दे भेद ज़रा सा।

मेरे ह्रदय से निकली दुआ ये हांडी में है समाये,

इस सीढ़ी से बालक मेरा भूखा कोई ना जाए।


जिसने चखा है इस हांडी से उसने रहमत पाई,

जिसने चखा है इस हांडी से उसने रहमत पाई,

है भोला भंडारी मेरा शिरडी वाला साईं, है भोला भंडारी मेरा शिरडी वाला साईं।

है भोला भंडारी मेरा शिरडी वाला साईं।



Play 👇 Mere Sai song "है भोला भंडारी मेरा शिरडी वाला साईं" here.


ॐ साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ

Wednesday, December 16, 2020

साईं लौट आये lyrics - मेरे साईं serial song

मेरे साईं serial song लिरिक्स - साईं लौट आये

sai laut aye lyrics mere sai song


मंगल चरण पधारे फिर से,

मंगल चरण पधारे फिर से, मंगल घन घिर आए।

मंगल चरण पधारे फिर से, मंगल घन घिर आए।

बरखा शीतल बनके बरसे,

बरखा शीतल बनके बरसे, साईंनाथ फिर आए।


मंगल घन घिर आए, मंगल घन घिर आए।

साईं लौट आए, साईं, साईं लौट आए।


क्षण विरहा के बीत गए जो, बिन साईं युग लागे।

धरा गगन ये जन शिर्डी के, बिन साईं थे अभागे।

जागे भाग जो लौटे हैं साईं, जागे भाग जो लौटे हैं साईं।

शुभ ही शुभंकर लाये, साईं लौट आए।


साईं लौट आए, साईं, साईं लौट आए।-२


साईं फिर लौट आओ lyrics - मेरे साईं सीरियल song


तन शिर्डी तो प्राण हैं साईं, जीवन साईं हमारे।

जैसे तड़पे मछली जल बिन, व्याकुल हम थे सारे।

ह्रदय कमल में साईं बसे हैं, ह्रदय कमल में साईं बसे हैं।

साईं मन में समाये, साईं लौट आए।

साईं लौट आए।


शाह असीमो शान है साईं, कूद हूँ मैं वो दरिया।

नूर खुदा का रोशन खुद है, साईं खुदा का जरिया।

हो साईं खुदा का जरिया।

इस सीढ़ी पे पीर फ़रिश्ते करने सदके आए, साईं रहम फरमाए।

साईं, साईं रहम फरमाए, साईं रहम फरमाए, साईं, साईं रहम फरमाए।


नन्हे कोमल ह्रदय हमारे, तुमसे आस लगाए।

छोड़ हमारे हाथ ना जाना, स्वर में जी घबराये।

मेरा मन भी तके चर में साईं, आँचल में हैं समाये, आँचल में हैं समाये।

साईं लौट आए, साईं लौट आए।

साईं लौट आए, साईं लौट आए।



Play 👇 Mere Sai song "साईं लौट आए" here.


ॐ साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ

Saturday, December 12, 2020

दास गणु song in मेरे साईं सीरियल - आएगी फिर भोर Lyrics in हिंदी

दास गणु song in मेरे साईं सीरियल - आएगी फिर भोर Lyrics in हिंदी

ayegi fir bhor lyrics hindi mere sai serial


आएगी फिर भोर, आएगी फिर भोर, घटेगा अँधियारा घनघोर।

आएगी फिर भोर, घटेगा अँधियारा घनघोर।


काले गहरे डर के साये, काले गहरे डर के साये,

जो हैं तेरे मन में छाये।

बस एक पल में ढल जायेंगे, जो किरपा का सूरज आये।


उजली सी वो सुबह सुनहरी, राह तके उस ओर।

मन में धर विश्वास कि होगा, उजियारा चहुँ ओर।


आएगी फिर भोर, घटेगा अँधियारा घनघोर।

मन में धर विश्वास कि होगा, उजियारा चहुँ ओर।


आएगी फिर भोर, आएगी फिर भोर, घटेगा अँधियारा घनघोर।

आएगी फिर भोर, घटेगा अँधियारा घनघोर।


सींचे जो श्रद्धा के जल से, भक्ति की ये बेल सुहाए।

साईं कहे जो राखे सबुरी, प्रभु कृपा का वो फल पाए।


भवसागर तू तर जायेगा, धर विश्वास की डोर। -2

आएगी फिर भोर, घटेगा अँधियारा घनघोर। - २



दास गणु भजन from मेरे साईं सीरियल - बाबा का मेरे नाम जो स्मर ले lyrics in Hindi

जैसे एक पक्षिणी कोई दूर गगन में उड़ती जाये,

दृष्टि सदा अपने नन्हों पर हर क्षण वो रहती है लगाए।

वैसे मेरे साईं दयाधन देखें हमें इस ओर,

आएगी फिर भोर, घटेगा अँधियारा घनघोर।


हर विपदा में हर संकट में वो है सदा निकट हमारे।

गीता वचन निभाने जिसने हर युग में अवतार हैं धारे।

वो शिरडी में आन बसे हैं साईं नहीं कोई और।


ॐ साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ


Play 👇 Mere Sai song "आएगी फिर भोर, घटेगा अँधियारा घनघोर" here.



Wednesday, December 9, 2020

मेरे साईं लोरी song lyrics in हिंदी

मेरे साईं सीरियल लोरी song lyrics in हिंदी

सोनी टीवी पर प्रसारित धारावाहिक "मेरे साईं - श्रद्धा और सबुरी" के कई songs को बहुत पसंद किया जा रहा है। इनमें एक लोरी song भी सम्मिलित है। मेरे साईं लोरी song "भीनी-भीनी निंदिया के सपनीले गांव में..." के lyrics नीचे दिए गए हैं।

mere sai lori song lyrics


भीनी-भीनी निंदिया के सपनीले गांव में,

सौंधे-सौंधे सपने हैं महकते हवाओं में।

भीनी-भीनी निंदिया के सपनीले गांव में,

सो जा मेरे लाड़ले तू ममता की छांव में, सो जा मेरे लाड़ले तू ममता की छांव में।


चदरिया विश्वास की आज सर पे ओढ़ के,

तोड़ डोरी जगत की ये फ़िक्र सारी छोड़ के।

उलझनों की गठरी तेरी रख दे मेरे पांव में,

सो जा मेरे लाड़ले तू ममता की छांव में।

धन के वो महल तेरे जन-जन का घेरा,

तन का ये डोला तो है क्षण का बसेरा।

कुछ नहीं तेरा यहाँ सांस के इस दांव में,

सो जा मेरे लाड़ले तू ममता की छांव में।


रात है अज्ञान की तो सवेरा भी आएगा,

उजली सी ज्ञान की जो रोशनी भी लाएगा।

श्रद्धा से तू बैठ जाना सबुरी की नांव में,

सो जा मेरे लाड़ले तू ममता की छांव में।


ॐ साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ


Play 👇 Mere Sai lori song "भीनी-भीनी निंदिया के सपनीले गांव में " here.



Monday, December 7, 2020

साईं फिर लौट आओ lyrics - मेरे साईं सीरियल song

साईं फिर लौट आओ lyrics - मेरे साईं सीरियल song

मेरे साईं टीवी सीरियल के गीत "साईं फिर लौट आओ" के लिरिक्स नीचे उल्लेखित हैं।

sai fir laut aao lyrics mere sai serial song


रहम घोर है सूरज हो तुम साईं फिर लौट आओ,

साईं फिर लौट आओ, साईं फिर लौट आओ, साईं फिर लौट आओ।


भाव निद्रा से हमको जगाने साईं तुम जो आए,

भटके हम भक्तों को बोलो राह कौन दिखाए।

बीच भंवर में हाथ ना छोडो नैया पार कराओ,

साईं फिर लौट आओ, साईं फिर लौट आओ, साईं फिर लौट आओ।


मेरे साईं सीरियल song लिरिक्स हिंदी में - Title song



परब्रम्ह परमेश्वर डाटा भ्राता स्वयं सहाय,

मानवता का धर्म सिखाने धर्ता है अवतार।

तुम हो कन्हाई मेरे साईं गीता फिर से सुनाओ - २

साई लौट आओ।


जान है तेरी अज़मत साईं सांस तेरा अहसास,

नब्ज़ तुम्हारी आयत मेरी आँखे मेरी अज़ान।

खोल दो इनको ईद मना लूँ, खोल दो इनको ईद मना लूँ,

रहम नज़र फरमाओ, साईं लौट आओ।


साईं लौट आओ साईं, साईं लौट आओ -२

साईं लौट आओ।


Play 👇 Mere Sai song "साईं फिर लौट आओ... " here.



कौन हमारा सिवा तुम्हारे साईं तुम्ही सखा रे,

तुम जो नहीं तो बालक सारे बाबा किसे पुकारे।


जान है तेरी अज़मत साईं सांस तेरा अहसास,

नब्ज़ तुम्हारी आयत मेरी आँखे मेरी अज़ान।

साईं लौट आओ।

साईं फिर लौट आओ, साईं फिर लौट आओ, साईं फिर लौट आओ।


मेरे साईं serial song "साईं लौट आये" Lyrics

Saturday, November 28, 2020

साईं बाबा quotes in हिंदी from Mere Sai Serial (dialogues)

साईं बाबा quotes in हिंदी from Mere Sai Serial (dialogues)

शिर्डी के साईं बाबा भारत के एक जाने माने आध्यात्मिक गुरु थे और वह पूरी दुनिया में अपनी सार्थक और अद्भुत शिक्षाओं के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने हमेशा श्रद्धा, सबुरी, प्रेम, दया, मदद, भक्ति, शांति और न्याय पर बल दिया और लोगों को इसका पाठ पढ़ाया। साईं बाबा ने हमेशा ही सबको सकारत्मक जीवन जीने के लिए प्रेरित किया और उनका पूरा जीवन मानव जाति की भलाई के लिए समर्पित था। उनके द्वारा दी गयी शिक्षा का अनुसरण करके लोग अपना जीवन सार्थक करते हैं। Find here Sai baba quotes in Hindi taken from Mere Sai Serial.

यहाँ पर उल्लेखित साईं बाबा के Quotes मेरे साईं सीरियल के कई एपिसोड्स से लिया गया है। इन्हे पढ़ें, इनका अर्थ समझे और अपनी ज़िन्दगी में इनका अनुसरण करे और अपनी ज़िन्दगी को और बेहतर बनाये।

Also, read साईं बाबा के ११ वचन.



sai baba quotes hindi from mere sai serial

यह भी पढ़ें Sai Baba WhatsApp status in Hindi.

  1. जब तक मन चंचल रहेगा वो गंदे पानी की तरह किसी काम का नहीं। ऐसा मन असफलता के अलावा कुछ नहीं देता है लेकिन जब वही मन शांत हो जाता है तो सफलता अपने आप आ जाती है।
  2. बदलाव, भूचाल आते रहेंगे लेकिन संयम से हर मुश्किल टल सकती है।
  3. ये दिमाग जो है ना, सब कुछ यहीं है। अगर ये सोच ले तो पत्थर को भी ईश्वर का रूप दे सकता है। यहीं जन्मस्थली है संभव और असंभव की।। यह हम पर निर्भर करता है कि हम किसे जन्म देना चाहते हैं।
  4. हम सब भगवान् के अंश हैं और प्रयास करने से हम असंभव को भी संभव कर सकते हैं।
  5. आस्था, आत्मविश्वास और प्रयास, किसी भी संकट से बाहर निकलने के लिए ३ महत्वपूर्ण साथी हैं।
  6. अक्सर गलती करने के बाद हम उसमें छिपी सीख को नहीं देखते। बस अपनी गलती को सुधरने का दूसरा मौका मांगते हैं लेकिन उस दूसरे मौके में परीक्षा भी छिपी होती है, लालच, मुश्किलों आदि के रूप में। उस परीक्षा के दौरान हम कैसा प्रदर्शन करते हैं वो तय करता है कि हम सफल होंगे या नहीं।
  7. अच्छे कर्म करो, सबकी मदद करो, बिना किसी चीज़ की उम्मीद के, निःस्वार्थ भाव से। कर्मयोग की ये कड़ी अगर ऐसे ही एक इंसान से दूसरे और दूसरे से तीसरे तक जुड़ती गई तो ये दुनिया और भी बेहतरीन हो जाएगी।
  8. समझ और घृणा में बड़ा ही अजीब रिश्ता है। जब तक घृणा रहती है, समझ काम नहीं करता और घृणा के दूर होने के लिए समझ का आना भी बहोत जरूरी है।
  9. जो तुम्हारी कमी है, उसे तुम्हे खुद ही पूरा करना होगा। ये सोच लेने से कि केवल भगवान की पूजा करने से वो तुम्हारी कमियों को पूरा कर देगा, तुम्हारी गलतियों को ठीक कर देगा, ये विश्वास नहीं बल्कि अंधविश्वास है। भगवान तुम्हे शक्ति दे सकता है, समझ दे सकता है, मौका दे सकता है खुद को बदलने का लेकिन इस मौके का फायदा उठाकर खुद को बदलने के लिए मेहनत तुम्हें खुद ही करनी है। तुम्हारा कर्म होगा तो उसका भी कर्म होगा।
  10. कर्मयोग का मार्ग चुनौतियों से भरा है। चुनौतियों से हारते हैं या उन्हें पार करते हैं, यही खेल है जीवन का।
  11. इस दुनिया में कुछ भी हमेशा के लिए स्थायी नहीं रहता। मुश्किलें आती हैं टल जाती हैं, सुख आता है वो भी गुजर जाता है। लेकिन जिस तरह सुख को स्थायी मानकर उसके मोह में पड़ने की भूल नहीं करनी चाहिए, उसी तरह दुःख, मुश्किल, तक़लीफ़ें - इन्हें भी स्थायी मान कर इनसे घबराना नहीं चाहिए।

  12. Also, read Swami Vivekananda Quotes in Hindi.

  13. भगवान ने दुःख बनाया ही क्यों?

    दुःख वह आइना है जो इंसान को दुनिया का असली चेहरा दिखाता है। सिर्फ दुनिया ही नहीं बल्कि खुद इंसान को भी अपने व्यक्तित्व और अपने असली चरित्र की असली पहचान कराता है दुःख। सुख में धर्म का पालन करना आसान होता है, इंसान की असली परीक्षा तो तब होती है जब वो दुखों से घिरा होता है। जब उसे अपनी मुश्किलों से निकलने के लिए सही और गलत का फैसला करना होता है और उसकी परिस्थितियां, उसके हालात गलत रास्ता चुनने पर मजबूर कर देती हैं, उस समय वो क्या फैसला लेता है इससे पता चलता है कि वो इंसान क्या है। दुखों को परीक्षा समझ कर निभाते जाओ। सब बीतना है, सब बीतता जायेगा।


  14. सीने के सबसे करीब, सबसे कीमती एक ही चीज़ है - दिल। बस उसे संभाल कर रखो, तो संभलना अपने आप आ जाता है।

  15. कर्मफल से कोई भी मुक्त नहीं।
  16. शिर्डी मेरे गुरु का स्थान है, मेरी माँ का घर है और मुझे यहाँ से कोई नहीं निकल सकता।
  17. जितना आवश्यक हो उससे अधिक लेने का मतलब है किसी और कि जरूरत को पूरा होने से रोकना।

  18. धर्म क्या है?
    धर्म वो है जिसके लिए तुम्हारा जन्म हुआ है, जिसके लिए तुम इस दुनिया में आए हो। आग का अपना धर्म है, पानी का भी, जानवरों का अपना धर्म है और इंसान का धर्म ये है कि इस संसार को और बेहतर बनाना। समाज के उद्धार को अपने जीवन का लक्ष्य मानना और उस पर अमल करना।


  19. हमारे मजहब अलग हो सकते हैं, देश अलग हो सकते हैं लेकिन धर्म सिर्फ एक है। ज़िन्दगी में कोई फैसला लेना हो और समझ न आए कि क्या करना है तो इंसानियत के इस धर्म को याद करना। एक दिए कि तरह तुम्हें उस अँधेरे से बाहर आने का रास्ता धर्म जरूर दिखायेगा।

  20. कभी-कभी अमृत को पाने के लिए विष का निकलना भी जरूरी होता है।

  21. सबसे प्यार करो, जरूरतमंद की मदद करो, किसीसे ईर्ष्या न करो बल्कि हर किसी की ख़ुशी में खुश रहना सीखो।

  22. आपके पास जो कुछ भी है उसके लिए भगवान को धन्यवाद करो और सत्कर्म करते रहो।

  23. कई बार इंसान का उद्देश्य सही भी हो पर भय के कारण वो गलत निर्णय ले लेता है। इसलिए भय को कभी भी अपने विवेक पर हावी मत होने दो।

  24. क्रोध हमसे हमारा विवेक छीन लेता है और क्रोध में हम बहुत से अच्छी चीज़े भूल जाते हैं।

  25. चिंता एक भूखे प्राणी की तरह है, उसे जितना खाने दोगे, खाती रहेगी।

  26. अगर इंसान के हाथ में कुछ है तो वो है कर्म करना, इसलिए कर्म करने पर ही ध्यान देना चाहिए फल पर नहीं।

  27. हर समस्या पहले सर्वाधिक जटिल और दूर लग सकती है लेकिन अगर मन में श्रद्धा और सबुरी हो तो हर परेशानी का हल निकल सकता है। बस इतना ध्यान रखना है कि समस्या में हम खो न जाये, हर न माने और विश्वास रखे कि भगवान के घर देर है अंधेर नहीं है।

  28. इंसान इंसान के लिए बुरा सोच सकता है, बुरा कर सकता है लेकिन भगवान का कोई भी संकेत, कोई भी रचना हमेशा भले के लिए ही होती है।

  29. डर और बेचैनी से काम बिगड़ जाता है। धैर्य और आशा में वो शक्ति है जो बिगड़े काम बनाते हैं।

  30. जहाँ तक हो सके हमें गलती होने से रोकनी चाहिए लेकिन जब हमारे लिए कुछ भी कर पाना संभव ना हो, तो हमें परिस्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए। ये सोचकर कि जो हो रहा है वो मेरे हाथ में नहीं है तो जरूर ईश्वर के हाथ में होगा। उसमे या तो हमारा भला छिपा होता है या कोई ऐसी सीख जो हमारा आगे का जीवन सुखी कर देती है।

  31. जीवन एक तराज़ू की तरह है, उसमें अगर संतुलन बिगड़ जाये तो अस्थिरता आ जाती है।

  32. संसार की कोई भी मुश्किल भाग जाने से या मुँह मोड़ लेने से हल नहीं होती है।


Also, read Instructions and arrangements for Sai devotees visiting Shirdi after lockdown

Wednesday, November 18, 2020

दास गणु भजन from मेरे साईं सीरियल - बाबा का मेरे नाम जो स्मर ले lyrics in Hindi

बाबा का मेरे नाम जो स्मर ले - दास गणु भजन from मेरे साईं सीरियल

das ganu bhajan song from mere sai serial


Sony टीवी पर प्रसारित "मेरे साईं - श्रद्धा और सबुरी" सीरियल में दास गणु द्वारा गया हुआ गीत/भजन "बाबा का मेरे नाम जो स्मर ले ", इसके lyrics नीचे दिए गए हैं। यह गीत दास गणु तब गाते हैं जब वह एक पंडित के भेष में डाकू को पकड़ने के मिशन पर जाते हैं और वो डाकू द्वारा पकड़े जाते हैं। इस भजन अथवा भगवान् की स्तुति को सुनकर डाकू और उनके सभी साथी मंत्रमुग्ध हो जाते हैं और उनके हाथों से हथियार अपने आप नीचे गिर जाते हैं।

Mere Sai serial song lyrics in Hindi - Title song "Om Sai Om Sai Om Sai Om"

बाबा का मेरे नाम जो स्मर ले lyrics - दास गणु भजन


साईं नाम का एक ही धागा ले जायेगा पार,

बाबा का मेरे नाम जो स्मर ले तर ले ये संसार।

सहज सरल ये राह भक्ति की सुखदायी है अपार।

बाबा का मेरे नाम जो स्मर ले तर ले ये संसार। - २


अंधियारे हर पथ पे बन्दे साईं करे उजाला,

हम भटकों को राह दिखाए हर पल शिर्डी वाला।

दुखियारों का साईं आसरा भूखों का है निवाला,

हर पाप हर रोग मिटाये साईं नाम की ज्वाला।



Play 👇 Mere Sai song "बाबा का मेरे नाम जो स्मर ले... " here.



विपदा के क्षण भजता है मन साईं बारंबार,

बाबा का मेरे नाम जो स्मर ले तर ले ये संसार।


बस तेरे जिक्र का एक ही धागा ले जायेगा उस पार,

तेरी रहमत के मैं सदके साईं सौ सौ बार।

वंदनवाज़ मैं हर रिवाज ये तोड़ के कर दूँ जां निसार,

तेरी रहमत के मैं सदके साईं सौ सौ बार।

All Songs of "Mere Sai - Shraddha aur Saburi" serial


वो पल ही क्या नहीं जिक्र जहाँ,

जो तू है मेरा तो फिक्र कहाँ।

मेरे मौला साईं रहम नज़र,

दीदार तेरा हूँ मैं देखू जिधर।

आज ख़ुशी का मेरे खुदाया नहीं कोई पार,

तेरी रहमत के मैं सदके साईं सौ सौ बार।


हो साईं सौ सौ बार, सदके साईं सौ सौ बार।

ॐ साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ ।


दास गणु song in मेरे साईं सीरियल - आएगी फिर भोर Lyrics in हिंदी


Monday, July 6, 2020

जनम जनम से भटक रही हूँ लिरिक्स हिंदी में - मेरे साईं सीरियल

जनम जनम से भटक रही हूँ लिरिक्स हिंदी में (मेरे साईं सीरियल)

"मेरे साईं" धारावाहिक साईं बाबा की जीवनी पर आधारित सोनी टीवी पर प्रसारित एक धार्मिक कार्यक्रम है। इस धारावाहिक के गीत / गाने दर्शकों में अत्यधिक लोकप्रिय हैं। उन्ही गीतों में से एक गीत है "जनम जनम से भटक रही हूँ", इसके लिरिक्स और mp3 song नीचे दिए गए हैं।


janam janam se bhatak rhi hu lyrics in hindi

जनम जनम से भटक रही हूँ लिरिक्स


पारस छुए जो लोहखंड, कनक रूप सुहाए।
मेरे साईं छुएं जो पत्थर भी, तो वो पारस कहलाये।

जनम जनम से भटक रही हूँ, राह दिखा दे साईं,
जनम जनम से भटक रही हूँ, राह दिखा दे साईं।
खंडहर भी तेरी चरण धूल से, बनती है द्वारकामाई।
मेरे साईं मेरे साईं मेरे साईं।-२

माया बाजार में नाची यों, खुद को समझ के काया।
अहम् के झूठे गहनों से, हर पल खुद को सजाया।
पर पीछे सारे पर्दो के अंधकार ही पाया।
सुना है केवल पानी से ही तुमने है ज्योति जलाई।
मेरे साईं मेरे साईं मेरे साईं।-२

Play 👇 Mere Sai song "जनम जनम से भटक रही हूँ..." here.



रोग भव का हर दो साईं, दूर ये सारे भरम करो।
मैं हार गयी हूँ खुद से ही,साईं मुझ पे रहम करो।
ये मैली चुनर धो पाऊं मैं, बस इतना ही करम करो।
ज्ञान का चोला साईं पुराओ तुम ही मेरी कन्हाई।
मेरे साईं मेरे साईं मेरे साईं।-२

तेरे चरणों के अमृत से, कर्म ये कारे धो लूँ मैं।
बैरागन बन इक धुन छेड़ूँ, ले इक तारा डोलू मैं।
मेरे गीतों में अब साईं, तेरा संदेसा बोलूं मैं।
साईं अंतरमन की पुकार, तूने ही आज सुनाई।
मेरे साईं मेरे साईं मेरे साईं।-२

जनम जनम से भटक रही हूँ, राह दिखा दे साईं,
जनम जनम से भटक रही हूँ, राह दिखा दे साईं।
खंडहर भी तेरी चरण धूल से, बनती है द्वारकामाई।
मेरे साईं मेरे साईं मेरे साईं।-५

Mere Sai serial title song lyrics in Hindi

रहम नज़र साईं lyrics in Hindi

Wednesday, July 1, 2020

रहम नज़र साईं - मेरे साईं सीरियल song lyrics

रहम नज़र साईं - मेरे साईं सीरियल song lyrics

मेरे साईं सीरियल सोनी टीवी पर प्रसारित होनेवाला एक धार्मिक कार्यक्रम है जो की साईं बाबा की जीवनी पर आधारित है। इस सीरियल के गीत / गाने दर्शकों में अत्यधिक लोकप्रिय हैं। उसमें से एक है रहम नज़र साईं। इस गाने के लिरिक्स नीचे दिए गए हैं। 

मेरे साईं सीरियल के सभी गीत के lyrics


raham nazar sai lyrics from serial mere sai


ना मांगू दुआ, ना चाहूँ मेहर,
ना मांगू दुआ, ना चाहूँ मेहर,
बस तेरा करम हो शामों शहर।

ना मांगू दुआ, ना चाहूँ मेहर
बस तेरा करम हो शामों शहर।

राही को दिखाए राह गुजर, बस एक नज़र तेरी एक नज़र।

रहम नज़र साई रहम नज़र
रहम नज़र साई रहम नज़र
रहम नज़र साई रहम नज़र

बाँधी तूने सर पर कफनी,
बाँधी तूने सर पर कफनी,
तन पर पहना है झोला, कोई फ़क़ीर है मस्त ये मौला, या बैरागी भोला।

कहाँ से आये जाये किधर,
कहाँ से आये जाये किधर,
ये तो है अमन की एक लहर।

राही को दिखाए राह गुजर, बस एक नज़र तेरी एक नज़र।

रहम नज़र साई रहम नज़र
रहम नज़र साई रहम नज़र
रहम नज़र साई रहम नज़र

साईं रहम नजर करना बच्चो का पालन करना Song lyrics with mp3

बन्दे हैं हम सारे उसके,
बन्दे हैं हम सारे उसके,
सबका मालिक एक, श्रद्धा और सबुरी रखकर काम किये जा नेक।

कोई भी राह, कोई भी सफर,
कोई भी राह, कोई भी सफर,
उस तक पहुंचे हर एक डगर।

राही को दिखाए राह गुजर, बस एक नज़र तेरी एक नज़र।

रहम नज़र साईं रहम नज़र,
रहम नज़र साईं रहम नज़र,
रहम नज़र साईं रहम नज़र।

मेरे साईं मेरे साईं।


Play 👇 Mere Sai song "रहम नज़र साईं..." here.



मेरे साईं सीरियल Title song लिरिक्स हिंदी में

जनम जनम से भटक रही हूँ लिरिक्स हिंदी में - मेरे साईं सीरियल


Thursday, June 18, 2020

मेरे साईं सीरियल song लिरिक्स हिंदी में - Title song

मेरे साईं सीरियल गीत लिरिक्स हिंदी में (Title song)

मेरे साईं धारावाहिक साईं बाबा की जीवनी पर आधारित सोनी टीवी पर प्रसारित एक धार्मिक कार्यक्रम है। इस धारावाहिक के गीत / गाने दर्शकों में अत्यधिक लोकप्रिय हैं। "मेरे साईं" का शीर्षक गीत (title song) "ॐ साईं ॐ साईं" के बोल नीचे दिए गए हैं।

Also, listen शिरडी वाले साईं बाबा title track - "मेरे साईं जपो साईं".

mere sai serial song lyrics in hindi
मेरे साईं सीरियल भजन लिरिक्स हिंदी में

Listen मेरे साईं सीरियल new song - "करम कर मेरे हाल पे तू करीम".


Play 👇 Mere Sai title song here.

(Credit for MP3: Sony Entertainment Tel. India website)

आ आ आ आ आ

आया हु साईं मोरे बीच मझधार
तुम ही लगादो साईं हम उने पार
थम ले हाथ में साईं मोरी पतवार
मोरे साई मोरे दाता, तुम ही हो मोरे तारनहार.
परमज्ञान का भर दे अंजन अलख निरंजन साईं राम,
अज्ञान के तीर से घिरा भयंकर ज्योति शुभंकर साईं राम

ॐ साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ
मैं ना जानू कौन है तू, राम है या रहीम है तू
मेरे लिए तो एक है तू, एक भी तू अनेक भी तू. - २

जन्मो के पर्वत लाँघ के आया तेरे दर मैं साईं रे
कृपा दृष्टि से मिट जायेंगे मेरे लख चौरासी रे

भवसागर तर दे साईं राम
मन दुःख के हर दे साईं राम
तुम कृपा सिंधु साईं राम
दे अमृत बिंदु साईं राम
फलक उजियारे साईं राम
दीनों के सहारे साईं राम
परम ज्ञान का भर दे अंजन, अलख निरंजन साईं राम
अज्ञान के तीर से घिरा भयंकर ज्योति शुभंकर साईं राम


ॐ साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ साईं ॐ