Friday, May 21, 2021

साईं बावनी Lyrics and mp3 in हिंदी

साईं बावनी Lyrics and mp3 in हिंदी

साईं बावनी शिर्डी के साईं बाबा की स्तुति के लिए एक प्रार्थना है। जो साईं भक्त प्रतिदिन साईं सच्चरित्र का पाठ नहीं कर सकते वो संपूर्ण भक्ति के साथ इसका पाठ कर सकते हैं अथवा गा सकते हैं। साईं बावनी का अर्थ है ५२ वाक्यों में साईं की स्तुति।

यह भी देखें, साईं बाबा के ११ वचन.


Sai bavni in hindi


हम इसे साईं बाबा की आरती के दौरान या फिर प्रार्थना करते समय एक गीत या भजन के रूप में जाप कर सकते हैं। यह बहुत शक्तिशाली प्रार्थना है। साईं बावनी का प्रतिदिन जप करें, सकारात्मक सोचें और साईं कृपा आप पर जरूर होगी।


Play 👇 साईं बावनी - "जय ईश्वर जय साईं दयाल" here.


साईं बावनी (Sai Bavni) Lyrics in हिंदी

जय ईश्वर जय साईं दयाल, तू ही जगत का पालनहार॥1॥


दत्त दिगंबर प्रभु अवतार, तेरे बस में सब संसार॥2॥


ब्रह्म्च्युत शंकर अवतार, शरणागत का प्राणधार॥3॥


दर्शन दे दो प्रभु मेरे, मिटा दो चौरासी फेरे॥4॥


कफनी तेरी इक साया, झोली काँधे लटकाया॥5॥


नीम तले तुम प्रकट हुए, फ़कीर बन के तुम आए॥6॥


कलयुग में अवतार लिया, पतित पावन तुने किया॥7॥


शिर्डी गाँव में वास किया, लोगों का मन लुभा लिया॥8॥


चिलम थी शोभा हाथों की, बंसी जैसे मोहन की॥9॥


यह भी सुनिए - दास गणु महाराज द्वारा रचित श्री साईनाथ स्तवन मंजरी और साईं बाबा कष्ट निवारण मंत्र


दया भरी थी आँखों में, अमृतधारा बातों में॥10॥


धन्य द्वारका वो माई, समा गए जहाँ साईं॥11॥


जल जाता है पाप वहां, बाबा की है धुनी जहाँ॥12॥


भूला भटका मैं अनजान, दो मुझको अपना वरदान॥13॥


करुणा सिंध प्रभु मेरे, लाखों बैठे दर पे तेरे॥14॥


अग्निहोत्री शास्त्री को, चमत्कार तुने दिखलाया॥15॥


जीवनदान शामा पाया, ज़हर सांप का उतराया॥16॥


प्रलयकाल को रोक लिया, भक्तो को भय मुक्त किया॥17॥


महामारी को बेनाम किया, शिर्डी पूरी को बचा लिया॥18॥


प्रणाम तुझको मेरे ईश, चरणों में तेरे मेरा शीश॥19॥


मन की आस पूरी करो, भव सागर से पार करो॥20॥


भक्त भीमाजी था बीमार, कर बैठा था सौ उपचार॥21॥


धन्य साईं की पवित्र उदी, मिटा गयी उसकी क्षय व्याधि॥22॥


दिखलाया तुने विट्ठल रूप, काका जी को स्वयं स्वरुप॥23॥


दामू को संतान दिया, मन उसका संतुष्ट किया॥24॥


कृपानिधि अब कृपा करो, दीनदयालु दया करो॥25॥


तन मन धन अर्पण तुमको, दे दो सद्दगति प्रभु मुझको॥26॥


मेधा तुझको ना जाना था, मुस्लिम तुमको माना था॥27॥


स्वयं तुम बन के शिव शंकर, बना दिया उसको किंकर॥28॥


रौशनाई की चिरागों से, तेल के बदले पानी से॥29॥


जिसने देखा आँखों हाल, हाल हुआ उसका बेहाल॥30॥


चाँद भाई था उलझन में, घोड़े के कारण मन में॥31॥


साईं ने की ऐसी कृपा, घोड़ा फिर से पा सका॥32॥


श्रद्धा सबुरी मन में रखो, साईं साईं का नाम रटो॥33॥


पूरी होगी मन की आस, कर लो साईं का नित्य ध्यान॥34॥


जान के खतरा तात्या का, दान दी अपनी आयु का॥35॥


ऋण बायजा का चुका दिया, तुने साईं कमाल किया॥36॥


पशु पक्षी पर तेरी लगन, प्यार में तुम थे उनके मगन॥37॥


सब पर तेरी रहम नज़र, लेते सब की खुद ही खबर॥38॥


शरण में तेरे जो आया, तुने उसको अपनाया॥39॥


दिए हैं तुने ग्यारह वचन, भक्तों के प्रति लेकर आना॥40॥


कण कण में तू है भगवान, तेरी लीला शक्ति महान॥41॥


कैसे करूँ तेरे गुणगान, बुद्धिहीन मैं हूँ नादान॥42॥


दीन दयालु तुम हो दाता, हम सबके तुम हो भ्राता॥43॥


कृपा करो अब साईं मेरे, चरणों में लो अब तुम्हारे॥44॥


सुबह शाम साईं का ध्यान, साईं लीला के गुणगान॥45॥


दृढ़ भक्ति से जो गायेगा, परम पद को वह पायेगा॥46॥


हर दिन सुबह और शाम को, गाये साईं बावनी को॥47॥


साईं देंगे उसका साथ, लेकर हाथों में हाथ॥48॥


अनुभव तृप्ति के यह बोल, शब्द बढे हैं ये अनमोल॥49॥


यकीन जिसने मान लिया, जीवन उसने सफल किया॥50॥


साईं शक्ति विराट स्वरुप, मनमोहक साईं का रूप॥51॥


गौर से देखो तुम भाई, बोलो जय सदगुरु साईं॥52॥


Also checkout Sai Baba Status images.


ॐ श्री अनंत कोटि ब्रम्हांडनायक राजाधिराज योगिराज परब्रम्ह श्री सच्चिदानंद सद्गुरु साईनाथ महाराज की जय।

2 comments:

  1. Om sai ram 🙏💕 rehem Nazar Krna 🙏💕

    ReplyDelete
  2. Om sai ram 🙏🙏🙏🙏🙏🙏
    Baba apna aashirvaad sadev sb pr aur hum pr bnay rakhiye ..... Baba sbki manokaamna purna kijiye 🙏🙏🙏🙏🙏

    ReplyDelete