Monday, November 23, 2020

Shirdi temple guidelines after lockdown, online darshan booking

Lockdown के बाद साईं बाबा समाधि मंदिर में जाने के लिए संपूर्ण जानकारी - शिरडी ऑनलाइन दर्शन बुकिंग

कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बाद अप्रैल २०२१ में महाराष्ट्र के सभी धार्मिक स्थलों को फिर से बंद कर दिया गया था और ६ महीने के बाद अब मंदिरों को भक्तों के लिए खोल दिया गया है। साथ ही साथ शिरडी के साईं बाबा समाधि मंदिर को भी भक्तों के लिए खोल दिया गया है। सभी आगंतुकों / अनुयायियों से ऑनलाइन दर्शन बुकिंग के लिए अनुरोध किया गया है, इसके पश्चात् ही उन्हें मंदिर के अंदर जाने की अनुमति दी जाएगी। इसके साथ साईं संस्थान की तरफ से दर्शन के लिए आने वाले साईं भक्तों के लिए कुछ instructions जारी किये गए हैं जिनका पालन अनिवार्य है।

यह भी पढ़ें, शिरडी यात्रा कैसे करें - रहने की व्यवस्था, भोजन, साईं दर्शन, घूमने की जगह.


Shirdi online darshan booking


शिरडी साईं मंदिर विवरण, व्यवस्था और भक्तों के लिए निर्देश

आइये देखते हैं शिर्डी साईं संस्थान द्वारा भक्तों के लिए निर्देश और दर्शन - निवासस्थान व्यवस्था।


शिरडी साईं मंदिर व्यवस्था in corona period

  • शिर्डी के श्री साईं बाबा समाधि मंदिर में हर दिन 15 हजार साईं भक्तों को दर्शन का लाभ दिया जाएगा। Time slot के लिए एडवांस ऑनलाइन दर्शन बुकिंग करना पड़ेगा जिससे कि भक्तों कि भीड़ सरलता से निश्चित समय में साईं दर्शन कर पाए। Visit https://online.sai.org.in/#/login for Online booking.

  • 15 हज़ार में से 5 हज़ार paid passes वाले लोग होंगे और बाकी के 10 हज़ार मुफ्त दर्शन के लिए होंगे।

  • साईं दर्शन passes केवल ऑनलाइन ही उपलब्ध हैं और ऑफलाइन passes प्राप्त करने की कोई सुविधा नहीं रहेगी।

  • शिर्डी साईं निवासस्थान पर या फिर मंदिर परिसर के आस पास ऑफलाइन दर्शन passes के काउंटर्स नहीं होंगे।

  • प्रत्येक साईं की आरती के लिए कुल 90 भक्तों की अनुमति है जिसमे १० शिरडी ग्रामीणवासी होंगे।

  • साईं भक्तनिवासस्थान के लिए भी ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं।

  • ऑनलाइन दर्शन में आप केवल एक व्यक्ति के लिए बुकिंग कर सकते हैं।

  • फिलहाल साईं प्रसादालय बंद रखा जायेगा जिससे कि साईभक्तों की भीड़ नियंत्रण में हो।

  • मेडिकल स्टोर के अलावा शिरडी की सभी दुकानें रात 8:30 बजे के बाद बंद रहेंगी। रेस्टॉरेंट्स रात १०:३० तक खुले रह सकते हैं।

  • साईं दर्शन के लिए कोई RTPCR टेस्ट पेपर या टीकाकरण प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है चाहे आप किसी भी राज्य से यात्रा कर रहे हैं।

  • गुरुवार की पालखी यात्रा अभी बंद ही रहेगी।

  • Entry गेट नंबर ५ से होगा और द्वारकामाई, गुरुस्थान से होते हुए दर्शनार्थियों को समाधी मंदिर में भेजा जायेगा और फिर गेट नंबर ५ से बाहर निकलेंगे।


शिरडी साईं मंदिर विवरण, व्यवस्था और भक्तों के लिए निर्देश

  1. हर साईं भक्त के लिए आवश्यक सोशल डिस्टेंसिंग प्रोटोकॉल का पालन करने के साथ फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा।

  2. 10 साल से कम उम्र के बच्चे, 65 की उम्र से ऊपर के बुजुर्ग और गर्भवती महिलाओं को मंदिर में आने की अनुमति नहीं दी गयी है।

  3. Covid -19 के सुरक्षा उपायों के तहत मंदिर अधिकारियों के साथ पूरी तरह से सहयोग करना होगा।

  4. शिर्डीवासी यानी उस गांव को ग्रामीण आधार कार्ड और वोटिंग कार्ड दिखाने के बाद ही बायोमेट्रिक साईं दर्शन पास मिलेगा।

  5. साईं संसथान की तरफ से साईं बाबा की समाधी को न छूने का अनुरोध किया गया है।

  6. मंदिर में फल, फूल, प्रसाद या फिर कोई और सामान जो कि साईं की मूरत पर चढ़ाया जाता है वो सब ले जाना मना है।

  7. आपका फोटो आईडी प्रूफ (जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड आदि) दर्शन के समय आवश्यक है।

  8. दर्शनार्थियों को उदी का वितरण किया जायेगा लेकिन बूंदी के पैकेट का वितरण अभी बंद ही रहेगा।

0 Comments: